यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने सोमवार को आगरा पहुंचकर तूफान प्रभावित लोगों से मुलाकात की. लोगों से हालात की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा कि योगी सरकार सरकार तूफान पीड़ितों को मुआवजा देने के नाम पर छल कर रही है. बब्बर ने कहा, "मुआवजे का चेक पहले तो एसडीएम से बंटवाया गया. फिर डिप्टी सीएम ने बांटा, फिर मुख्यमंत्री से वही चेक बंटवाए गए. मुआवजा भी कम दिया गया."
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बहुत तबाही और बर्बादी हुई है. सभी सामाजिक संगठनों को कांग्रेस के लोगों के साथ मिलकर पीड़ित लोगों के पुनर्वास में मदद करनी चाहिए. यह राजनीति का मुद्दा नहीं है.
राज बब्बर ने कहा कि जो प्रत्याशी भाजपा को हराएगा, कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगी. अन्य निर्णय कर्नाटक चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे.
जिन्ना की तस्वीर पर चल रहे विवाद पर के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह भाजपा की सोच का हिस्सा है. फिजूल का मुद्दा उठाकर ये लोग असली व बुनियादी मुद्दों पर पर्दा डालने में लगे हैं. ये लोग नहीं चाहते कि कोई सुकून से जीए."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours