बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को हिदायत देते हुए सयंमित रहने को कहा है. पांडेय ने कहा कि सरकार के खिलाफ रोज-रोज बयानबाजी ठीक नहीं है. राजभर को अपने मंत्रीमंडलीय उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए अन्यथा पार्टी आवश्यक कदम उठाएगी.

रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने कहा कि राजभर को समझाने का प्रयास किया गया है. उम्मीद है कि वे समझ जाएंगे, अन्यथा बीजेपी उनके खिलाफ आवश्यक कदम उठाने के लिए विवश होगी.

वहीं, आगरा विधायक जगल लाल गर्ग की ओर से रिश्वतखोरी व कमीशन के पत्र पर पांडेय ने कहा कि इस पर संज्ञान लिया गया है. गर्ग से बात की जाएगी.

गौरतलब है कि मंत्री राजभर लगातार मुख्यमंत्री और सरकार पर हमलावर हैं. 19 मार्च को शराबबंदी को लेकर महिलाओं के बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है. वे कह चुके हैं कि उनकी लड़ाई मुख्यमंत्री से है. अभी पिछले दिनों बहराइच दौरे पर पहुंचे राजभर ने गार्ड ऑफ़ ऑनर नहीं मिलने से नाराज राजभर ने कहा था कि अगर वे ब्राह्मण या राजपूत होते तो उनके साथ ऐसा नहीं होता.


पत्रकार वार्ता के दौरान पांडेय ने चिदम्बरम के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ राहुल गांधी को चुप्पी तोड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि चिदम्बरम, उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्रवधू की ब्रिटेन व अमेरिका में करोड़ों की संपत्ति है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि चिदम्बरम के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद वे उनके साथ हैं या कार्रवाई करेंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours