कर्नाटक में बीजेपी के सरकार बनाने के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे कांग्रेसियों के धरना-प्रदर्शन पर राज्य के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि कांग्रेसियों को सबसे पहले राहुल गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन करना चाहिए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी हमेशा सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करती है. जो लोग अपमान करते हैं वे सोचे. दरअसल, कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप बीजेपी पर लगाते हुए कांगेसी कार्यकर्ता लखनऊ सहित प्रदेश भर में शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने के आमंत्रण के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कल शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है.
इससे पहले येदियुरप्पा को शपथ लेने से रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने बुधवार रात सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी और तुरंत सुनवाई की अपील की थी. मामले की सुनवाई के लिए आधी रात के बाद कोर्ट खुला था. जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबड़े की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि वे येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण को रोक नहीं सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours