अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बाब-ए-सयैद गेट पर पहुंच कर दो मई को हंगामा करने वालों में आरोपी अमित गोस्वामी को सम्मानित करने पर एएमयू प्रशासन ने स्पोर्ट कोच मजहर उल कमर को निलंबित कर दिया है. मजहर ने अपनी सफाई भी पेश की थी, लेकिन एएमयू प्रशासन उससे संतुष्ट नहीं हुआ था. कमर विश्वविद्यालय खेल समिति में (भारोत्तोलन) प्रशिक्षक थे.

दो मई को एएमयू हमले में कथित संलिप्ता को लेकर हिंदुत्ववादी संगठन के नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.

एएमयू के पीआरओ ऑफिस के मेंबर इंचार्ज शाफ़े किदवई ने कहा कि एएमयू प्रशासन ने शनिवार को ही मजहर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस में मजहर से पूछा था-

"आप जानते थे कि वह शख्स उपद्रवियों के समूह का हिस्सा रहा है. वह समूह जिसने विश्वविद्यालय के खिलाफ नारेबाजी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. छात्र और कर्मचारी बाब-ए-सयैद गेट पर पहुंचे और आपने परिसर में बिगड़े हालात के बावजूद अमित से मुलाकात की. अमित से मुलाकात कर विश्वविद्यालय बिरादरी व छात्रों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है."
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours