यूपी में सोमवार को 26 बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और प्रधानाचार्यों के तबादले किए हैं. इसी कड़ी में शासन ने आगरा, अमेठी, बलरामपुर और बरेली समेत 26 बीएसए अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार को मुरादाबाद का बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. वहीं, मुरादाबाद के बीएसए संजय सिंह को डायट मिर्जापुर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती दी गई है.

ट्रांसफर लिस्ट:




आगरा की बीएसए अर्चना गुप्ता को डायट आगरा का ही वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है. बरेली के बीएसए चन्दना राम इकबाल यादव को गोरखपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. अमेठी के बीएसए राजकुमार पंडित को रायबरेली डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है. वहीं, बलरामपुर के बीएसए रमेश यादव को सोनभद्र डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours