उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शुक्रवार देर रात कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रतिमा को ठीक कराते हुए इसकी पुनर्स्थापना कराई है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. जिला प्रशासन ने पुलिस के जवानों को प्रतिमा की सुरक्षा के लिए तैनात किया है. बता दें कि यूपी में इससे पहले भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की कई प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं सामने आ चुकी है.

घटना शहर कोतवाली इलाके के अकोइया गांव की है. पुलिस अब मूर्ति तोड़ने वालों की तलाश कर रही है. वहीं अंबेडकर जयंती के दिन यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट पर फैसले के बाद 'भारत बंद' के दौरान भारी हिंसा हुई थी. दोबारा ऐसी कोई हिंसा न हो इसके लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा प्रबंधों को कड़ा किया है.

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस असामाजिक तत्वोंकी तलाश में दबिश दे रही है. यूपी के अलग-अलग शहरों में पिछले दिनों भी बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया गया था. आजमगढ़, मेरठ, एटा में आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने और नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई थीं.

आपको बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद समर्थकों ने लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर गिरा दिया था. इसके बाद तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों को तोड़ने और खंडित करने का सिलसिला शुरू हो गया. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मेरठ के मवाना में अम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर नाराजगी जता चुके हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours