बांदा के जिला अस्पताल में फिर एक बार डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली है. यहां डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल एक महिला का इलाज करने से इंकार कर दिया. बाद में एसपी को मामले में दखल देना पड़ा तब जाकर डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला को उसका पति दहेज के लिए मारता-पीटता है. शुक्रवार को महिला का पति शराब पीकर आया और दहेज को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. इस दौरान पति ने गुस्से में आकर महिला को छत से नीचे गिरा दिया जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो हुई.

जब महिला का भाई उसे अस्पताल लेकर पहंचा तो डॉक्टरों ने ये कहकर इलाज करने से इनकार कर दिया कि पहले मामले में एफआईआर दर्ज कराओ. इस कारण महिला घण्टों तक खून में लथपथ तड़पति रही लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. वहीं जब मामला जिले की एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने स्वयं अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों को लताड़ लगाई जिसके बाद महिला का इलाज शुरू हो सका.


गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले बांदा के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी. अब इस मामले में डीएम द्वारा जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि शुक्रवार की घटना बताती है कि डॉक्टरों ने अभी तक कोई सबक नहीं लिया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours