राजधानी लखनऊ में रेप की घटनाओं के कई मामले सामने आ रहे है. अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो गया है. ताजा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला को लगभग 6 दिन बंधक बना कर उसी के जीजा के भाई ने अपनी हवस का शिकार बनाया. साथ ही महिला के गहने भी छीन लिये जैसे तैसे महिला युवक के चुंगल से छूट कर भाग निकली और पूरी आपबीती परिवार को सुनाई. जिसके बाद हसनगंज थाने में महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के निराला नगर का है. पीड़िता ने बताया कि युवक ने बहाने से बुलाकर अपने साथ कांशीराम कॉलोनी ले गया और कई दिनों तक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. महिला का आरोप है की युवक कांशीराम कॉलोनी में उसे बंधक बना कर रखे था. कमरे में ताला लगा कर चला जाता था. महिला वहां से भाग निकली और पूरी आपबीती परिवार को बताई.

बता दें कि महिला ने मछली पालन का काम करने वाले अर्जुन निषाद नाम के व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने हसनगंज पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वो लगातार थाने के चक्कर लगवा रही है. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. अभी भी आरोपी अर्जुन निषाद खुले आम टहल रहा है और हसनगंज के लापरवाह पुलिस कर्मी बेबस हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours