फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा के समर्थन में चुनावी जनसभा करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने भी भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा है कि भविष्य में कांग्रेस की ही अगुवाई में भाजपा का विजय रथ रोका जा सकता है.
उन्होंने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को समाज को एक जुट करने वाली पार्टी बताया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सपा और बसपा के गठबन्धन में कांग्रेस को शामिल न किए जाने पर दोनों दलों पर कोई सीधा हमला नहीं बोला है.
राज बब्बर ने भाजपा पर पीएम मोदी के आने वाले चुनाव के लिए गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव को प्रयोगशाला बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने नेहरु गांधी की जन्म स्थली इलाहाबाद के फूलपुर से कांग्रेस को संजीवनी मिलने की भी बात कही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि हाल के दिनों में हुए उप चुनावों में कांग्रेस को सफलता मिली है. जिससे यह तय हो गया है कि गोरखपुर और फूलपुर में भी कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी.
गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर सीट के लिए 11 मार्च को मतदान होंगे. यहां से बीजेपी ने कौशलेन्द्र सिंह पटेल और कांग्रेस ने मनीष मिश्रा को मैदान में उतारा है. मतों की गिनती 14 मार्च को होगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours