लखनऊ । राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की बेहद करीबी जयाप्रदा ने लंबे समय बाद आज आजम खां पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आजम खां का गढ़ माने जाने वाले रामपुर से दो बार लोकसभा सदस्य रहीं जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खां की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है।
रामपुर से पूर्व सांसद और सिने स्टार जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। जयाप्रदा ने आजम खान की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की है। जयाप्रदा ने कहा कि जब मैं फिल्म पद्मावत देख रही थी, तब अलाउद्दीन खिलजी को देखकर मेरे जेहन में आजम खां आ रहे थे। मैं सोच रही थी कि रामपुर से जब मैं चुनाव लड़ रही थी तब उस शख्स ने किस तरह से मुझे प्रताडि़त किया था।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने खिलजी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में खिलजी का चरित्र क्रूरता से भरपूर था। इस फिल्म को लेकर देशभर में काफी विवाद भी हुआ था। जयाप्रदा ने कहा कि मैं जब फिल्म पद्मावत देख रही थी, खिलजी के किरदार से मुझे आजम खां की याद आ गई।
जब जयाप्रदा से भाजपा या किसी दूसरे दल के साथ जाने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं, उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने प्रतिद्वंदी आजम खां को निशाने पर लिया है। कुछ दिन पहले ही जयाप्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बिगड़ा बच्चा कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि अखिलेश बिगड़े हुए बच्चे हैं। उन्हें भगवान राम से सीखना चाहिए, जो पिता का वचन निभाने के लिए राजपाठ त्यागकर वनवास चले गए थे।
मुलायम सिंह यादव के जिगरी दोस्त रहे अमर सिंह अभिनेत्री जयाप्रदा को राजनीति में लेकर आए थे। जयाप्रदा ने आजम खां के गढ़ रामपुर से दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी जीता था। इसके बाद अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद अमर सिंह और जयाप्रदा को पार्टी से निकाल दिया गया था। जया प्रदा इसके बाद अमर सिंह के साथ मिलकर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गई थीं। इसी पार्टी से उन्होंने 2014 के आम चुनाव में बिजनौर से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली थी।
फिल्म जगत से राजनीति में आईं जयाप्रदा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के बीच की यह तनातनी अक्सर सार्वजनिक मंचों से सामने आती रही है। एक ही पार्टी में होने के बावजूद दोनों नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours