लखनऊ में शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर हमला करते हुये कहा है कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं. मायावती ने कहा कि इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है. बीएसपी सुप्रीम ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके विरोधियों को कमजोर करने की कोशिश की है.
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि मोदी सरकार को 4 साल का जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है. यह सरकार सफेद झूठ बोलती है. 4 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन यह साफ है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान, के मुद्दे, महंगाई के मोर्चे पर यह सरकार ऐतिहासिक रूप से फेल हुई है. जनता हिंसा और तनाव का सामना कर रही है. यह उनके इतिहास का हिस्सा होगा. दलित, पिछड़े और मुस्लिम रोज हिंसा का सामना कर रहे हैं.
बता दें कि आज के दिन यानी 26 मई को 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. चार साल पूरे होने पर बीजेपी इसका जश्न भी मना रही है. वहीं कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ विश्वासघात दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर विरोध कर रही है.



Post A Comment:
0 comments so far,add yours