केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कुछ इस अंदाज में तंज कसा है. अखिलेश ने मोदी सरकार को चार साल पूरे होने की मुबारकबाद दी. ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा कि, “राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल. पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम. देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार. मंहगाई पर जीएसटी की मार। दलित, ग़रीब, महिला पर वार. किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!’.

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अखिलेश इस तरह मोदी सरकार पर तंज कसा हो. इससे पहले भी अखिलेश ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ताज महल और गंगा नदी को लेकर ट्वीट किया था. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अब सुपर पावर बनेगा. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई दी है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अभी से 2019 में अगली हार की तैयारी कर लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति में भारत सरकार के सहयोग के लिए मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार है. उनकी सरकार के सफल चार वर्ष पूरा करने पर बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours