राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस कानपुर पहुंचे. माना जा रहा है कि संघ प्रमुख 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर का मूड भांपने की कोशिश करेंगे. वह अपने दिवंगत साथी कांशीराम को श्रद्धांजलि देने उनके घर भी जाएंगे. इसके बाद शहर के उरई में हो रही संघ प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये रवाना होंगे. उरई में हो रहे संघ प्रशिक्षण समारोह में 300 से अधिक स्वयं सेवक हिस्सा लेगें.
बता दें कि बीते 27 अप्रैल 2018 को गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने अध्यात्मिक गुरु से मिलने के लिए कानपुर आए थे. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी इस बात को समझ रहे हैं कि कानपुर में मेयर से लेकर पार्षद, 10 विधानसभाओं में से 7 विधायक बीजेपी के और सांसद भी बीजेपी के हैं. यह सीट पूरी तरह से मजबूत दिख रही है. लेकिन यदि इस संसदीय सीट में जरा भी लापरवाही बरती गई तो बीजेपी इस सीट को गवां देगी.
जानकारी के मुताबिक मोहन भागवत सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन से इस सीट पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बात को भी समझना चाहते हैं. वे अपने लोगों से इस बात पर चर्चा करेंगे कि इस गठबंधन से कैसे निपटा जाये और गठबंधन को कैसे परास्त किया जाए.



Post A Comment:
0 comments so far,add yours